चमोली। चमोली जिले के गोपेश्वर क्षेत्र में गैर पुल के पास गुलदार ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। जिसमें बुजुर्ग के शरीर पर गहरे घाव हो गए। गनीमत रही कि किसी तरह से बुजुर्ग की जान बच गई। बताया जा रहा है कि गुलदार भी घायल अवस्था में नजर आ रहा है। फिलहाल, गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह के समय गुलदार ने अचानक एक बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ, जब बुजुर्ग अपने दैनिक काम से बाहर निकले थे। गनीमत रही कि मौके पर कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। जिनके शोर मचाने पर गुलदार बुजुर्ग को छोड़ गया। हमले के बाद गुलदार गांव के बीच से होते हुए गैर नदी के पास पत्थरों के बीच छिप गया।
बताया जा रहा है कि गुलदार घायल अवस्था में नजर आ रहा था। वहीं, स्थानीय लोगों ने घायल बुजुर्ग को तत्परता दिखाते हुए जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया, जहां बुजुर्ग का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों की मानें तो बुजुर्ग की हालत स्थिर है, लेकिन शरीर पर कई जगह पंजों के गहरे निशान हैं। उधर, गुलदार के हमले की सूचना पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और उसे पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल, वन विभाग की टीम क्षेत्र की घेराबंदी कर गुलदार को पकड़ने की कोशिश में जुटी है। गुलदार के हमले के बाद लोग दहशत में आ गए हैं।