देहरादून। उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान 17 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक टाउन हॉल नगर निगम, देहरादून के सभागार, में अनु० जाति के समस्त जनप्रतिनिधियों (ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख) से परिचर्चा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इसके उपरान्त अध्यक्ष (राज्यमंत्री) उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग अपरान्ह 03.30 बजे से 05.00 बजे तक विकास भवन, सभागार कक्ष, देहरादून में अनु०जाति कल्याण हेतु संचालित समस्त योजनाओं की समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक । उक्त समीक्षा बैठक में एस०सी०एस०पी० योजनाओं के अन्तर्गत कितनी धनराशि व्यय की गयी है उसका विवरण भी उपलब्ध कराया जाय। एस०सी०ध्एस०टी० एक्ट में पंजीकृत प्रकरणों में अद्यतन स्थिति की समीक्षा। समस्त विभाग अनुसूचित जाति कल्याण से संबंधित विभाग की योजनाओं की प्रगति सहित स्वंय बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।