केदारसभा ने किया बीकेटीसी अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने भगवान केदारनाथ की रूद्राभिषेक पूजा-अर्चना कर निर्विघ्न यात्रा संचालित होने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने धाम के पुजारी बागेश लिंग का आशीर्वाद लेने के बाद यात्रा से जुड़े मंदिर समिति सहित पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की और कहा कि विषम परिस्थितियों में अधिकारी-कर्मचारी और जवान यात्रा सेवाओं में जुटे हुए हैं। ईमानदारी के साथ ड्यूटी निभा रहे हैं। उनकी इस कष्टदायक मेहनत का फल जरूर बाबा केदार उन्हें देंगे।

सोमवार को बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी केदारनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने रूद्राभिषेक पूजा-अर्चना कर बाबा से निर्विघ्न यात्रा संचालित होने की प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने केदारसभा के पदाधिकारियों से मुलाकात की और उनका सहयोग मांगा। केदार सभा ने भी बीकेटीसी अध्यक्ष को यात्रा में सहयोग का भरोसा दिलाया। बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि वे बीते रविवार को बाबा केदार के चरणों में पहुंचे थे और यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के साथ संगठन के पदाधिकारियों से भी भेंट की। सोमवार के दिन बाबा की पूजा-अर्चना कर मन को अपार शांति मिली। उन्होंने कहा कि यहां तैनात कर्मचारी, अधिकारियों और जवानों को भगवान शिव शक्ति प्रदान करें। कहा कि हर दिन हजारों की संख्या में देवतुल्य यात्री बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं और अब तक साढ़े पांच लाख का आंकड़ा भी पार हो गया है। बताया कि मंदिर परिसर सुरक्षा व्यवस्था, समिति के पूजा काउंटरों, कार्यालय, तोशाखाना, प्रवचन हाल, दर्शन पंक्ति भोग मंडी, कर्मचारी आवास का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार नौटियाल, मुख्य प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डीएस भुजवाण, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *