बैंक में बंधक मकान को बेचकर लाखों की धोखाधड़ी

देहरादून। नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बैंक से बंधक मकान को कुछ लोगों ने बेचकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर डाली। पीड़ित द्वारा रजिस्ट्री करने के बाद जब मकान पर कब्जा लेने पहुंचे तो वहां पुलिस ने उन्हें बाहर कर दिया। इस मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी है।

 अमित गुलाटी निवासी डालनवाला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह एक जमीन या मकान की तलाश कर रहा था। इसी दौरान उनकी मुलाकात संदीप कुमार निवासी हरिद्वार से हुई। संदीप ने अमित को एक मकान दिखाया और कहा कि यह मकान उन्होंने सुनीता गौतम निवासी रुड़की जिला हरिद्वार से खरीदा है। जिसके बाद अमित गुलाटी को मकान पसंद आ गया और मकान का सौदा 90 लाख रुपए में तय हुआ। मकान पसंद आने के बाद अमित गुलाटी 90 लाख रुपए की रकम आरोपी को दे दी और रजिस्ट्री भी करवा दी।

जब वह कब्जा लेने पहुंचे तो उस दौरान सुनीता गौतम, तेलुराम गौतम, संजय कुमार, हर्ष गौतम मौके पर पहुंचे और कब्जा लेने से रोकने लगे, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। जब उन्होंने मकान के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि मकान बैंक में बंधक था। आरोपियों ने षड़यंत्र के तहत अमित गुलाटी मकान दिखाकर उनसे 90 लाख रुपये हड़प लिए।

नगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप पंत ने बताया है कि अमित गुलाटी की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *